India lost the wicket of Sheryas Iyer who was out for 18 runs, before that Ajinkya Rahene was also dismissed for 8 runs. India skipper Virat Kohli won the toss and elected to bat first against South Africa in the fourth one-day international. The visitors have made one forced change to their side as injured Kedar Jadhav has been replaced by Shreyas Iyer. <br /> <br />भारत का पांचवा विकेट भी कम रन पर गिर गया है , श्रेयस अय्यर 18 रन बना कर आउट हो गए| भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। डरबन में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा था।